ब्रेकिंग न्यूज़
मोबाइल चोर हुए कोल्हुई थाना क्षेत्र में सक्रिय

महराजगंज :कोल्हुई थाना क्षेत्र के केसौली निवासी रामबदन ने बताया कि बाइक सवार दो युवक बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से आए और उसका मोबाइल विगत दिनों में छीन ले गए युवक ने बताया कि हमारे ही गांव के 3- 4 युवकों का मोबाइल और इसी तरह छीना गया है युवक से पूछने पर पता चला कि युवक थाने का कई दिनों से चक्कर लगा रहा है लेकिन कार्यवाही जांच के नाम पर केवल तारीख मिलता है।