आठवें वेतन आयोग में सुझाव समिति के सदस्य बने हरिकिशोर तिवारी
वेतन विसंगतियों को दूर कराएगी परिषद –रूपेश

हरि किशोर के सदस्य बनाए जाने से कर्मचारियों में हर्ष – मदन मुरारी शुक्ल
लखनऊ । 4 फरवरी। आठवें वेतन आयोग की घोषणा के बाद कर्मचारी और शिक्षक समुदाय से सुझाव मांगे जाएगें। इसके लिए एनजेसीए के संयोजक का. शिवगोपाल मिश्रा ने कर्मचारी शिक्षक का पक्ष आयोग के समक्ष रखने के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी को सदस्य नामित किया है।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर के अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव एवं महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि राज्य कर्मचारियों व शिक्षकों के लिए ख़ुशख़बरी व सम्मान का विषय है कि केंद्रीय वेतन आयोग के गठन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कॉ. शिवगोपाल मिश्रा ने राज्यकर्मचारियों के वेतन भत्ते समकक्षता हेतु परिषद के सम्मानित अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी को जो जेएफआरओपीएस/एनजेसीए की केंद्रीय कमेटी के पहले से ही सदस्य हैं,और आठवें वेतन आयोग के लिए सुझाव प्रेषित करने हेतु गठित कमेटी का सदस्य नामित किया है। परिषद के नेताओं ने इसके लिए कामरेड शिवगोपाल मिश्रा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह ई० हरिकिशोर तिवारी की कर्मचारी शिक्षक के लिए लगातार काम करने का प्रतिफल है। आशा है कि केंद्रीय समानता और राष्ट्रीय स्तर पर वेतन आयोग के समक्ष राज्य कर्मचारियों व शिक्षकों की आवाज बनकर इं. हरि किशोर तिवारी हम सभी का नेतृत्व करेंगे। नेताद्वय ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन क्रमिक अनुभाग 03 के पत्र संख्या– 86–सू०/47–03/2013–22/60/2013 दिनांक 19/06/2013 के माध्यम से सूचना उपलब्ध कराई गई है कि हरिकिशोर तिवारी की अध्यक्षता वाली राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद को ही वास्तविक संगठन माना गया है इसलिए उन्हें आठवें वेतन आयोग की सुझाव समिति का सदस्य बनाया गया है।