ब्रेकिंग न्यूज़

चोरी की घटना का सफल अनावरण,तीन शातिर चोर गिरफ्तार

कुशीनगर: अहिरौली थाना बाजार थाना की पुलिस ने चोरी का सफल अनावरण करते हुए चोरी का 13,020/- रुपए नगद ,चोरी किया गए तीन बैग में 27 शर्ट, 6 टी – शर्ट, 8 जिन्स,आदि समान व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार हुए है। वही तीनों आरोपियों में से एक का लंबा आपराधिक इतिहास है।

स्टोरी प्रेस नोट अनुसार

थाना अहिरौली बाजार पुलिस द्वारा चोरी की घटना का अनावरण, चोरी का 13,020/- रुपये नकद, चोरी गये तीन बैग में 27 शर्ट, 6 टी-शर्ट, 8 जिन्स आदि सामान व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार

दिनांक 13.01.2025 को वादी गणेश सिंह निवासी गिदहा चक वैरिया थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर द्वारा जगदीशपुर चौराहे पर स्थित उनके कपड़े की दुकान से 12/13.01.2025 की रात्रि में कपड़े व नकदी चोरी हो जाने के संबंध में थाना अहिरौली बाजार पर प्रार्थना पत्र दिया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 16/2025 धारा 305ए बी0एन0एस0 में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना अहिरौली बाजार पुलिस द्वारा घटना का अनावरण करते हुए दिनांक 14.01.2025 को घटना से संबंधित 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1- चोरी का 13,020/- रूपया नकद, 2- तीन बैग में चोरी के 27 शर्ट, 6 टी-शर्ट, 8 जिन्स, एक लोअर, तीन अदद गमछा, चार जोड़ी मोजा, एक अदद POND’S FACEWASH, एक अदद White Tone Face cream, 3- घटना में प्रयुक्त पल्सर वाहन यू0पी0 53 ई0पी0 5565 बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में धारा 317(2)/317(4) बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछ-ताछ का विवरण

पूछ-ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि इनका एक संगठित गिरोह जिसका सरगना जमालुद्दीन पुत्र रिसाद उर्फ इरशाद अली है। इन लोगों द्वारा चोरी करने से पूर्व दुकान/घरों आदि का रेकी कर लेते हैं और मौका देखकर घटना को अंजाम देते हैं।

पंजीकृत/अनावरित अभियोग

मु0अ0सं0 16/2025 धारा 305ए/317(2)/317(4) बी0एन0एस0 थाना अहिरौली बाजार कुशीनगर

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1- जमालुद्दीन पुत्र रिसाद उर्फ इरशाद अली साकिन बेन्दुआर थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
2- समशुद्दीन अली उर्फ़ छोटे पुत्र नशुरुद्दीन अली निवासी बिन्दुआर थाना अहिरौली बाज़ार जनपद कुशीनगर
3- अब्दुल रहीम उर्फ़ जग्गू पुत्र रिशाद अली निवासी बिन्दुआर माफ़ी टोला थाना अहिरौली बाज़ार जनपद कुशीनगर

बरामदगी का विवरण

1- चोरी का 13,020/- रूपया नकद
2- तीन बैग में चोरी के 27 शर्ट, 6 टी-शर्ट, 8 जिन्स, एक लोअर, तीन अदद गमछा, चार जोड़ी मोजा, एक अदद POND’S FACEWASH, एक अदद White Tone Face cream
3- घटना में प्रयुक्त पल्सर वाहन यू0पी0 53 ई0पी0 5565

अभियुक्त जमालुद्दीन का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 08/2005 धारा 457, 380, 411 भादवि थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
2. मु0अ0सं0 1224/2009 धारा 457, 380, 411 भादवि थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
3. मु0अ0सं0 347/2010 धारा 457, 380, 411 भादवि थाना हुसैनगंज जनपद लखनऊ
4. मु0अ0सं0 91/2012 धारा 457, 380, 411 भादवि थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
5. मु0अ0सं0 99/2012 धारा 457, 380, 411 भादवि थाना वजीरगंज जनपद लखनऊ
6. मु0अ0सं0 840/2016 धारा 380, 411 भादवि थाना कैंट जनपद गोरखपुर
7. मु0अ0सं0 97/2020 धारा 380, 411, 413 भादवि थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
8. मु0अ0सं0 35/2022 धारा 41, 411, 413 भादवि थाना हाटा जनपद कुशीनगर
9. मु0अ0सं0 23/2024 धारा 60 EX. ACT. थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
10. मु0अ0सं0 274/2024 धारा 305(a), 317(2), 317(4), 331(4) बीएनएस थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
11. मु0अ0सं0 290/2024 धारा 380, 411, 413, 457 भादवि थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस की टीम

01. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
02. उ0नि0 जुगेश कुमार आनन्द थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
03. अनिल यादव थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
4. का0 अमित कुमार थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
5. का० गुड्डू राजभर थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!