ब्रेकिंग न्यूज़

हाई टेंशन करेंट के चपेट में आया लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहा,ट्रैक्टर ट्रॉली,सवार आधा दर्जन से ऊपर लड़के झुलसे,एक की मौत

अनिल कुमार ( तहसील प्रभारी – शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर )

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के धनगढ़िया गांव में लक्ष्मी मूर्ति रखा गया था विसर्जन के दिन विसर्जन को ले जाने के दौरान ट्रेक्टर ट्रॉली पर लदी लक्ष्मी मूर्ति के साथ बैठे करीब आधा दर्जन से ऊपर लड़के विसर्जन को लेकर जा रहा थे कि रस्ते में ही अचानक ऊपर से गया हाई वोल्टेज 11,000 बिजली के तार के संपर्क में आ गए।बताया जा रहा है बच्चों के द्वारा लहरा रहे लोहे का रॉड बिजली के तार में स्पर्श कर गया और हाई वोल्टेज के संपर्क में आते ही ट्रैक्टर ट्रॉली में करेंट उतर गया।सवार आधा दर्जन से ऊपर लड़के झुलस गए वही एक की मौत इलाज के दौरान होने की सूचना है। आनन -फानन में झुलसे युवकों को सीएचसी में इलाज हेतु भेजा गया।जहां बाकी लड़कों का इलाज चल रहा है।वही घटना ने 11 वर्षीय विष्णु पुत्र बजरंगी की मौत हो गई। घटना में अन्य झुलसे रोशन,विवेक,किशन,लक्ष्मी,शिवा, बढ़ोतरी,अभिषेक,रवि,महिमा,और नीरज सहित 11 बच्चे करेंट के चपेट में आए।घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम चंद्रभान सिंह व सीओ सुजीत राय घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिए।सीओ सुजीत राय ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में करेंट उतरने से एक बच्चे का मौत हो गई। अन्य कई बच्चे झुलसे होने की सूचना है।बच्चों ने टैक्टर ट्रॉली से कूद कर अपनी जान बचाई है।

वही घटना स्थल पर लोगो ने बताया कि टैक्टर ट्रॉली में आग लग गया।ग्रामीणों ने बिजली सप्लाई बंद करवाया।और समय रहते ही आग पर काबू पाया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!