LIVE TVअपराधधर्मन्यूज

मुंह के कैंसर की जल्दी पहचान सबसे जरूरी – डॉक्टर रजनीश

केएमसी में मुंह के कैंसर का होगा सफल इलाज,सुपर स्पेशलिटी के अन्तर्गत शुरू हुई मुंह के कैंसर की जांच

महाराजगंज।जनपद के लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ बनाने के नजरिए से केएमसी मेडिकल काॅलेज एंड हॉस्पिटल के सुपर स्पेशलिटी विभाग के अन्तर्गत डॉक्टर रजनीश द्वारा मुंह के कैंसर की जांच किया जायेगा । मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर रजनीश पाण्डेय जो कि इम्प्लांटोलॉजिस्ट और मैक्सिलोफेशियल पैथोलॉजी और ओरल माइक्रोबायोलॉजी के विशेषज्ञ है उनके द्वारा किफायती दरों मे मुंह के कैंसर के मरीजों का जांच किया जायेगा । डॉक्टर रजनीश पाण्डेय ने बताया कि अपने क्षेत्र मे मुंह के कैंसर बहुत आम है । प्रारम्भ मे उसकी पहचान न होने से कई लोग इस बीमारी को गंभीर बना लेते है । भारत विश्व का दुसरा सबसे बडा मुंह के कैंसर वाला देश है । हमारे यहां तंबाकू उत्पादों का सेवन काफी होता है जिसमें पूर्वांचल में खासकर खैनी का प्रचलन काफी है । जिसकी वजह से मुंह का कैंसर होता है। अगर आपके मुंह में काफी दिनों से कोई घाव या दाना है और वह दो हफ्तों बाद भी ठीक नहीं हो रहा है तो आपको एक विशेषज्ञ की राय लेनी चाहिए। जनपद वासियों के लिए यह एक अच्छा अवसर है कि अब वह केएमसी में आकर अपनी शंका को दुर कर सकते हैं । मुंह के कैंसर के लिए यह कहा जाता है कि पहले और दूसरे स्टेज में पता चल जाने के बाद इसका इलाज काफी आसानी से किया जा सकता है। लेकिन प्रायः यह देखा गया है कि इसका पता आखिरी चरण में चलता है, जिससे कि इलाज कठिन हो जाता है । आगे डॉक्टर बताते हैं कि मुंह आपके विभिन्न बीमारियों के लिए पहचान का सबसे बड़ा साधन है । मुंह में किसी तरह की समस्या होने पर आपके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है इसलिए यह जरूरी है कि हम समय रहते इस समस्या का समाधान एक एक्सपर्ट ऑपिनियन के माध्यम से करें । जानकारी के अभाव में सही विशेषज्ञ तक पहुंचते पहुंचते काफी देर हो जाती है जो की खतरनाक साबित होता है। केएमसी मेडिकल कॉलेज प्रशासन यह प्रयास कर रही है कि क्षेत्र में सभी तरह के मरीज का सफल और सहज इलाज संभव हो सके । आप सभी जानकार बनकर अपने और अपने लोगों को मुंह के कैंसर की गंभीर समस्या का समाधान कर सकते है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!