पुराना फोटो अपलोड कर, करा रहे मनरेगा का काम
सिद्धार्थनगर l लोटन मनरेगा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार ने ऑनलाइन हाजिरी की प्रक्रिया जरूर शुरू की है लेकिन फर्जी करने वाले जिम्मेदार कार्य होने वाले जगह पर दूसरे साइड पर कार्य के दौरान अपलोड किए गए फोटो से वर्तमान में चल रहे कार्य पर ऑनलाइन हाजिरी के साथ अपलोड कर दे रहे हैं l
मामला प्रकाश में आने के बाद जिम्मेदार फर्जी कार्यों को शून्य करने की बात कह कर टाल देते हैं लेकिन कार्य पूर्ण होने के बाद उसे फीड कर भुगतान कर लिया जाता है मनरेगा साइड के अनुसार लोटन ब्लॉक ग्राम पंचायत हरिवंशपुर में देवकी के खेत से जनार्दन के खेत व उमेश के खेत से होकर नहर तक मिटटी कार्य में जो फोटो अपलोड किया गया है पुराना फोटो से फोटो अपलोड किए जाने की चर्चा है चर्चा यह भी है कि मास्टर रोल में जितने मजदूर की हाजिरी लगाई जा रही है उतने मजदूर साइड पर कार्य नहीं करते हैं मजदूरों की साइट पर आंकड़ों की पुष्टि हम नहीं करते हैं भ्रष्टाचार में संलिपित दोषियों पर कारवाई कब होगी l