होली पर मीठी होगी अंत्योदय परिवारों की गुझिया
विजय कुमार
सिद्धार्थनगर l जिले के 82449 अंत्योदय परिवारों की होली में और मिठास घुलेगा। रंगों के त्योहार पर इन घरों में बनने वाली गुझिया का स्वाद अधिक मीठा होगा। इन कार्डधारकों को राशन में सस्ती दर पर तीन किलो चीनी प्रति कार्ड उपलब्ध कराई जाएगी।
यह चीनी 15 मार्च से शुरू होने वाले राशन वितरण के साथ उपलब्ध कराई जाएगी। विभाग ने राशन डीलरों को खाद्यान्न के साथ चीनी भी उपलब्ध करा दी है।
जिले के करीब 4 लाख 69 हजार 313 कार्डधारकों का मार्च माह के राशन का इंतजार खत्म होने जा रहा है। इस बार सरकार ने अंत्योदय परिवार के कार्डधारकों को होली का तोहफा दिया है। इन कार्डधारकों को वितरित होने वाले नि:शुल्क 35 किलो राशन के साथ तीन किलो चीनी भी दी जाएगी। इस चीनी का कार्डधारकों को 18 रुपये प्रति किलो की दर से डीलर को भुगतान करना होगा। वहीं पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों को पांच किलो प्रति यूनिट के हिसाब से दिया जाएगा।
प्रत्येक कार्ड धारक को दिया जाएगा एक बैग सभी कार्ड धारकों को डीलरों की दुकान से इस बार एक बैग भी दिया जाएगा। शासन से प्रत्येक कार्डधारक के हिसाब से बैग डीलरों को उपलब्ध कराए गए हैं। राशन के साथ इस बैग को भी डीलर उपलब्ध कराएंगे। बैग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर छपी है।
अंत्योदय कार्ड धारकों को होली पर 3 किलो चीनी सस्ती दर पर उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा सभी कार्ड धारकों को राशन के साथ एक बैग भी दिया जाएगा। जो सभी डीलरों को उपलब्ध करवा दिया गया है।
-देवेंद्र प्रताप सिंह, डीएसओ