मोबाइल एसेसरीज बरामद, दो गिरफ्तार
रिपोर्टर – अनिल कुमार ( शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर )
सिद्धार्थनगर l एसएसबी 43वीं वाहिनी के सीमा चौकी खुनुवां और सीमा शुल्क कार्यालय के संयुक्त गश्ती दल ने शुक्रवार को सीमा स्तंभ संख्या 556 के समीप से तस्करी कर नेपाल ले जाते दो व्यक्तियों को मोबाइल एसेसरीज के साथ गिरफ्तार कर लिया।बरामद सामान को कस्टम ने जब्त कर लिया। सीमा चौकी खुनुवां के सीमा स्तंभ संख्या 556 के समीप से मोबाइल एसेसरीज की तस्करी होने वाली है। मामले की जानकारी मिलते ही सहायक उप निरीक्षक शिव कुमार के नेतृत्व में टीम चिन्हित स्थान पर पहुंच गई।
जवानों ने देखा कि दो व्यक्ति सिर पर बोरी लादे खुनुवां गांव के तरफ से नेपाल नो मेंस लैंड की तरफ जा रहे हैं। सामान की तलाशी ली गई तो मोबाइल के कई पार्ट बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम मुबारक मुस्लमान निवासी यशोधरा गांव पालिका के गांव बैदौली थाना तौलिहवा जिला कपिलवस्तु नेपाल व दूसरे ने अपना नाम अमन पासवान निवासी खुनुवां थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर बरामद सामान को जब्त कर लिया।