LIVE TVअपराधन्यूजब्रेकिंग न्यूज़

प्रशांत,हत्या कांड का हुआ खुलासा,चौकाने वाला बात आया सामने

रिपोर्टर – आनंद कुमार 

सिद्धार्थनगर l उसका बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस, एस.ओ.जी. व सर्विलांस सेल टीम द्वारा उक्त हत्या की घटना कारित करने वाले अभियुक्तो 01.शिखा चौरसिया पुत्री राजकुमार उर्फ बजरंगी चौरसिया निवासी बदौली खुर्द थाना बांसी हाल पता- करौंदा मसीना थाना जोगिया उदयपुर सिद्धार्थनगर 02.विजय गुप्ता पुत्र स्व0 रामलखन गुप्ता निवासी रानीजोत पोस्ट मस्कनवा थाना छपिया जनपद गोण्डा को सनई तिराहा थाना सिद्धार्थनगर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।

पूछताछ का विवरण

मृतक प्रशांत कुमार गुप्ता का अभियुक्त शिखा चौरसिया के साथ अवैध संबंध था तथा वह शिखा चौरसिया को यह कह कर ब्लैकमेल करता था कि उसके पास शिखा का वीडियो है। शिखा चौरसिया विजय गुप्ता के साथ लिव इन में रहती थी और प्रशांत के ब्लैकमेल से परेशान हो गई थी। आयुष उर्फ संगम मिश्रा को यह शक था कि मृतक प्रशांत कुमार गुप्ता का उसकी मां के साथ भी अवैध संबंध है, इसलिए शिखा, शिखा के लिव इन पार्टनर विजय गुप्ता व आयुष के साथ मिलकर मर्डर की योजना बनाई । दिनांक 17 फरवरी को शिखा चौरसिया ने प्रशांत कुमार गुप्ता को अपने किराये के कमरे पर करौंदा मसीना बुलाया और कहा कि कुछ बात करनी है। अभियुक्त विजय गुप्ता और आयुष उर्फ संगम मिश्रा बाहर छिपकर प्रशांत का इंतजार कर रहे थे। प्रशांत के अंदर चले जाने के कुछ समय बाद प्रशांत के फोन पर किसी का फोन आया तो वह बात करते हुए दरवाजा खोलकर बाहर निकला तब चुपके से विजय गुप्ता और आयुष कमरे के अंदर जाकर छुप गए। प्रशांत के वापस आने पर गमछे से उसका मुंह बंद कर दिए और लोहे की रॉड से उसके सिर पर कई वार किया तथा गमछे से उसका गला दबाकर तब तक खींचेते रहे जब तक की उसकी मृत्यु नहीं हो गई। शिखा मृतक के पैर पकड़ कर स्थिर रखी थी। रात में ही तीनों ने मोटरसाइकिल से ले जाकर उसकी लाश को सड़क के किनारे जोगिया-उसका मार्ग पर फेंक दिया।

गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण

01.शिखा चौरसिया पुत्री राजकुमार उर्फ बजरंगी चौरसिया निवासी बदौली खुर्द थाना बांसी हाल पता- करौंदा मसीना थाना जोगिया उदयपुर सिद्धार्थनगर।

02.विजय गुप्ता पुत्र स्व0 रामलखन गुप्ता निवासी रानीजोत पोस्ट मस्कनवा थाना छपिया जनपद गोण्डा ।

बरामदगी का विवरण

01.घटना में प्रयुक्त एक लोहे की पाइप (आलाकत्ल) ।

02.एक अदद मोटरसाइकिल ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!