ग्रामीण सफाई कर्मचारी आनलाइन बायोमैट्रिक उपस्थित के खिलाफ 19 फरवरी को विशाल धरना प्रदर्शन
दुष्यंत लाल श्रीवास्तव
गोरखपुर । 15 फरवरी दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के मुख्य गेट के सामने पंत पार्क में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की एक विशेष बैठक किया गया जिसमें बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिसकी अध्यक्षता रमेश कुमार भारती ने किया एवं संचालन जिला महामंत्री रामसूत यादव ने किया जिसमें अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं के निस्तारण न होने एवं 1मार्च से आनलाइन हाजिरी व्यवस्था के खिलाफ इसके विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन 19 फरवरी 2024 अपराहन11 बजे उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय (विकास भवन) कार्यालय पर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन का किया जायेगा । आनलाइन बायोमैट्रिक उपस्थित से मुक्ति के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन
रैली निकालकर श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से प्रदेश सरकार व जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से अपर मुख्य सचिव पंचायती राज उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ व निदेशक पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश को जनपद के सभी संघर्षशील साथी एकत्रित होकर अपना पक्ष रखते हुए ज्ञापन देंगे। तथा निदेशक पंचायती राज विभाग लखनऊ पर प्रत्येक जनपद शाखा से जिला कमेटी के पदाधिकारी एकत्रित होकर के प्रदेश संघ के नेतृत्व में श्रीमान निदेशक पंचायती राज विभाग के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए ज्ञापन प्रेषित करेंगे, जिसमें उपस्थित जिला संगठन मंत्री रामदुलारे यादव, जिला संप्रेक्षक उमेश सिंह ,जिला मीडिया प्रभारी शमसुद्दोहा,मीडिया प्रभारी राजकुमार,महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा गौतम, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष सबिता सिंह, जिला उप मंत्री मनोज, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष मोलई प्रसाद,जिला कार्य वाहक अध्यक्ष रामकुमार राव,जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर पासी, धनवंतरी प्रसाद, चंद्र भान, अरुण कुमार,राजू प्रसाद,जिला संयुक्त मंत्री हरीश चंद्र, राकेश कुमार, रामजीत सिंह, शम्भू नाथ साहनी,,ब्लाक अध्यक्ष पिपराइच रामप्रवेश, मंत्री देवी प्रसाद, ब्लाक अध्यक्ष पिंटू कुमार,सुरेश प्रसाद , विजय, कुमार,उदय भान यादव, लक्ष्मण यादव, उपेन्द्र कुमार, सुरेश, सुर्य भान सिंह, विजय कुमार, कमलेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, सुशीला देवी, पुनिता गुप्ता, निर्मला देवी, पुष्पा देवी, उर्मिला देवी,सरोज, आशा देवी, बलराम, राममिलन, अवधेश कुमार, संपूर्णानंद,अभिमन्यु, मनोज, , रमेश कुमार, संतोष कुमार, महेंद्र लाल, रामप्रीत चौधरी,श्याम सुंदर, बृजेश कुमार, विजय कुमार, विनोद कुमार,जितेन्द्र कुमार, रामप्रवेश चौहान, रमेश कुमार, रामसेवक, अयोध्या प्रसाद, प्रमोद कुमार, धर्मेन्द्र, हरिओम यादव,जितेन्द्र यादव,अवधेश कुमार, राममिलन यादव,सिद्धार्थ,जनार्दन यादव, पन्नेलाल, अतुल कुमार चंद्रिका मौर्य,व समस्त कर्म चारी साथी उपस्थित रहे ।