LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़

धूमधाम से मनाया गया महाराजा सुहेलदेव पासी का जयंती और चलाया गया पासी जागरूकता अभियान

रिपोर्टर – अनिल कुमार

महाराजगंज l विकासखंड बृजमनगंज के अंतर्गत ग्राम मिश्रौलिया में महाराज सुहेलदेव पासी का जयंती मनाया गया,पासी जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें पासी समाज के सभी युवा नौजवान और तमाम लोग मौजूद रहे l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नौगढ़ विधानसभा से पूर्व विधायक विजय पासवान ने महाराजा सुहेलदेव पासी के चित्र पर पुष्प माला पहनाकर और दीप प्रज्ज्वलित कर नमन किया साथ ही

साथ पासी समाज के उत्थान के बारे में लोगों को जागरूक किया और लोगों को यह भी बताया कि पासी समाज एक योद्धा समाज है इनके पूर्वज राजा हुआ करते थे l जो की बहुत ही योद्धा और बलशाली होते थे जिसमें उन्होंने महाराज बिजली पासी लाखन पासी चीता पासी और फिर मदारी पासी वीरांगना ऊदा देवी पासी के बारे में लोगों को विस्तृत रूप से बताया और समाज को एकजुट होकर चलने के लिए कहा और समाज के सभी लोगो को शिक्षित और सामाजिक बनने का संदेश दिया

इस अवसर पर ई ओ शिवकुमार पासवान ने भी पासी समाज के लोगों को संबोधित किया और समाज में हो रही परेशानियों से उबर के लिए लोगों को समझाया और जागरूक किया इस अवसर पर पासी समाज के बहुत लोग ने संबोधन किया जिसमें राममिलन पासवान मंडल प्रभारी, शंकर पासवान, योगेंद्र पासवान, ब्रिजेश पासवान, रामकरण पासवान , रामप्रीत पासवान गुंजन पासवान, बंसीलाल पासवान गंगा पासवान, धीरज पासवान,,इंद्रजीत पासवान, रूपेंद्र पासवान वीरेंद्र पासवान अंगद पासवान सुधीर पासवान हरिश्चंद्र पासवान विजयकार पासवान सहित सभी पासी समाज के लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!