LIVE TVन्यूजब्रेकिंग न्यूज़

सिद्धार्थनगर: सामूहिक विवाह कल, एक साथ 600 जोड़ों की होगी शादी

रिपोर्टर- कृष्ण कुमार गौतम ( शोहरतगढ़ तहसील)

सिद्धार्थनगर। सोमवार को खिचड़ी पर्व के साथ खरमास समाप्त हो जाएगा। एक महीने से ठप सभी मांगलिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। लग्न मुर्हूत शुरू होने से शहनाईयों की गूंज भी मंगलवार से चालू हो जाएंगे।

नए साल के पहले लग्न मुर्हूत में एक साथ जिले के 600 जोड़ों की शादी होगी। कार्यक्रम को लेकर जिला जेल के सामने बीएसए परिसर में पांडाल सज गए हैं। जहां पर विधि-विधान से शादी व निकाह का रस्म पूरा होगा।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 16 जनवरी को 600 जोड़ों की शादी होगी। इसमें 510 हिंदू समाज व 90 अल्पसंख्यक का निकाह कराया जाएगा। समाज कल्याण अधिकारी राहुल गुप्ता ने बताया कि इस बार 600 जोड़ों की शादी होनी है। जिसमें 510 हिंदु समाज व 90 मुस्लिम वर्ग की शादी होगी। 16 जनवरी को होने वाले सामूहिक विवाह को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। ठंडक को देखते हुए अलाव सहित अन्य व्यवस्था की गई है। जिससे वर-वधु के साथ आने वाले परिजन को कोई दिक्कत न होने पाए।

35 हजार पहुंचेगा वधु के खाते में 

सामूहिक विवाह में शामिल वर-वधु को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए वधु के बैंक खाते में 35 हजार की धनराशि भेजी जाएगी। इसके अलावा घर-गृहस्थी से संबंधित सामान मौके पर ही दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!