द हंस फाउंडेशन के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
सिद्धार्थनगर:द हंस फाउंडेशन ने दिनांक 25/12/24 को नि:शुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन ग्राम पंचायत गढ़मोर ब्लॉक लोटन, सिद्धार्थनगर मे किया, जिसमें स्थानीय समुदाय के लिए स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। इस हेल्थ कैंप का उद्देश्य जनता को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना था, जिससे उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा सके।
कैंप में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने अपनी सेवाएं दी, जिसमें बाल रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ एवं जनरल फिजिशियन शामिल थे। चिकित्सकों ने विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का निदान किया और नि:शुल्क जाँच व दवाइयां वितरित कीं।
बाल रोग विशेषज्ञ ने बच्चों में आम होने वाली बीमारियों के बारे में सलाह दी और उन्हें उचित उपचार की जानकारी दी। महिला रोग विशेषज्ञ ने महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं जैसे प्रेग्नेंसी, हार्मोनल असंतुलन, मासिक धर्म संबंधित मुद्दों पर परामर्श प्रदान किया। त्वचा रोग विशेषज्ञ ने त्वचा संबंधी रोगों, जैसे मुंहासे, एलर्जी, और अन्य त्वचा समस्याओं के उपचार के लिए मार्गदर्शन किया। जनरल फिजिशियन ने सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं जैसे बुखार, खांसी, सर्दी, उच्च रक्तचाप आदि का उपचार किया और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों के बारे में जानकारी दी।
यह हेल्थ कैंप स्थानीय लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था, जिसमें उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की गईं। द हंस फाउंडेशन का यह प्रयास समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है।
फाउंडेशन ने इस आयोजन के माध्यम से यह सुनिश्चित किया कि जरूरतमंद लोग भी बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकें और उनकी स्वास्थ्य समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके।
आगे भी इस तरह के हेल्थ कैम्प्स का आयोजन किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को इन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।
कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने विभिन्न रोगों के इलाज के लिए मरीजों की जांच की और उचित चिकित्सा सलाह दी। इससे स्थानीय समुदाय को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता और उपचार प्राप्त करने का अवसर मिला।
हेल्थ कैंप का आयोजन क्षेत्रीय विकास और समाज की भलाई के लिए एक महत्वपूर्ण पहल था।
आज के स्वास्थ्य शिविर मे लगभग 200 से ज्यादा मरीजों का उपचार किया गया।
द हंस फाउंडेशन की टीम मे डॉ मोहित , व मेडिको टीम मे रूमेश, दीपांकार, राजदीप, अन्नू एवं रविशंकर एवं जिला समन्वयक वसंत गौर ने सहभागिता की और कैम्प से समन्धित सभी व्यवस्था को देखा गया।
इस कैम्प का आयोजन द हंस फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल यूनिट सिद्धार्थनगर टीम के द्वारा किया गया है।