ब्रेकिंग न्यूज़

एसएसबी के जवानों ने अवैध रूप से भंडारित 122 बोरी यूरिया व 3 बोरी मैदा,जब्त किया

अनिल कुमार (तहसील प्रभारी शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर)

सिद्धार्थनगर : 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, द्वारा सीमा पर अवैध रूप से उर्वरक के तस्करी को रोकने हेतु विशेष सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है I सीमा बल की सीमा चौकी कोटिया, लोहटी, चेरिगावा और पुलिस चौकी कोटिया की संयुक्त विशेष गस्ती दल द्वारा तस्करी के लिए इकट्ठा कर के रखे 122 बोरी यूरिया और 03 बोरी मैदा को जब्त किया है I

सूचना प्राप्त हुई कि बनचौरा गाँव में तस्करी के लिए भारी मात्रा में यूरिया खाद भंडारित कर रखा गया है।संयुक्त विशेष गस्ती दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुई और बनचौरा गाँव में चंद्रेश यादव पुत्र भगवती यादव के घर की तलाशी लिया गया जिसके दौरान 94 बोरी यूरिया खाद और 03 बोरी मैदा बरामद हुआ, इसी क्रम में बनचौरा गाँव के ही दिनेश के घर की तलाशी लिया गया तो अवैध रूप से तस्करी के लिए

भंडारित 28 बोरी यूरिया खाद बरामद हुआ I गस्ती दल को देखकर जब्ती से पहले ही चंद्रेश यादव और दिनेश घर से फरार हो गए थे I गस्ती दल द्वारा उनके परिवार के लोगो से बरामद खाद के सटीक जानकारी नहीं देने पर असंतुष्ट होकर संयुक्त गस्ती दल द्वारा बरामद कुल 122 बोरी यूरिया और 03 बोरी मैदा को जब्त कर उचित कागजी कार्यवाही के पश्चात सीमा शुल्क कार्यालय बढनी को सुपुर्द कर दिया गया है I

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!