ब्रेकिंग न्यूज़
दुपट्टे से बने फांसी के फंदे पर लटका मिला शव,जांच मे जुटी पुलिस
महाराजगंज: पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के घुसवा कला गांव में एक व्यक्ति की फांसी लगाने,मौत होने का मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी अनुसार घुसवा कला के रहने वाले रामू उर्फ बरसाती पुत्र रामरक्षा चौरसिया उम्र करीब 35 वर्ष रात्रि करीब 1:30 बजे खेत में पानी चला कर घर पर आकर सोए और जब सुबह उनकी पत्नी शिल्पा देवी ढूंढने लगी तो एक दूसरे कमरे में छत में लगे पंखा वाली कुंड में दुपट्टे से बांधकर फांसी लगा मिले।सूचना पर पहुंची पुरन्दरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर प्राथना पत्र के आधार पर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिए है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर प्राथना पत्र के आधार पर पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।