ताजिया के पैकर्स और प्रशासन के बीच में हुई कहा सुनी
अनिल कुमार ( तहसील प्रभारी फरेंदा,महाराजगंज )
महाराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के बहादुरी बाजार में आज ताजिया के विसर्जन को लेकर ताजियादारों और प्रशासन में नोक झोक हुआ । मामला तब बिगड़ा जब ताजिया के पैकरा को पुलिस ने पीट दिया। जिससे नाराज हो कर सभी ताजियादार कार्रवाई की मांग करने लगे।आपको बता दें प्रशासन की लगातार निगरानी के बावजूद ताजिया के पैकर्स और प्रशासन के बीच में हुई कहा सुनी को नहीं रोक पाए।इस मामले को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया और शांतिपूर्ण विसर्जन करने के लिए काफी प्रयास किया।लेकिन पब्लिक और ताजिया के पैकर्स ने पुलिस प्रशासन के मुर्दाबाद के नारे लगाए और वही ताजिया को लेकर बीच रास्ते में धरने पर बैठ गए ।
कुछ देर बाद मौके पर सीओ फरेंदा, एसडीएम फरेंदा पहुंचकर मामले को शांतिपूर्ण करने में जुट गए। लेकिन वही पैकर्स अपनी बात पर अड़े रहे। विसर्जन करने को लेकर राजी नहीं हुए। फिर काफी मशक्कत के बाद पैकर्स प्रशासन में सहमति बनी और ताजिया का विसर्जन करवाया गया।