खबर का असर: मारपीट मामले में एससी एसटी सहित गंभीर धाराओं में,मुकदमा दर्ज
महराजगंज। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सहजनवा बाबू में खेत में बकरी चले जाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हुई थी इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के तरफ से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
एक पक्ष का बयान
गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में बकरी चली गई और फसल का कुछ अंश खा ली जिसको लेकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज करते हुए उसे और उसके भाई और मां के साथ मारपीट किया गया था।
दूसरे पक्ष से नही हुआ संपर्क
जबकि दूसरे पक्ष से मामले की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे संवाददाता ने प्रयास किया लेकिन संपर्क नही हो सका,हालांकि पुलिस ने पहले ही दर्ज कर लिया था मुकदमा
पुलिस पर लगाया था आरोप
एक पक्ष ने आरोप लगाया था पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मेडिकल नहीं करवाया गया था ।जिसको रहस्य न्यूज ने कल प्रमुखता से ख़बर चलाया था जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आनन – फानन में घायलों का मेडिकल करवाते हुए दूसरे पक्ष के खिलाफ एससी एसटी सहित मारपीट का मुकदमा कर लिया है।और विवेचना शुरू कर दिए है।
दूसरे पक्ष के तरफ से कल ही दर्ज हुआ था मुकदमा
जबकि दूसरे पक्ष के तहरीर पर पुलिस ने पहले पक्ष के खिलाफ कल ही मारपीट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
क्या कहता है महाराजगंज के ट्विटर अकाउंट X हैंडल का बयान
उन्होंने पहले दिन बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू हुआ है,और आज ख़बर चलने के बाद उन्होंने बताया कि जॉच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थाने का बयान क्या कहता है
इस संबंध में थाने से जानकारी मिला की दोनों पक्षों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।और विवेचना सीओ सर द्वारा किया जाएगा।
क्या कहते है सीओ सर
इस संबंध में जब सीओ फरेंदा से संपर्क करने की लगातार दो दिन से कोशिश की जा रही है लेकिन हो नहीं पा रहा है।