डीएम डॉ.राजा गणपति ने लगाया था फटकार,पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,क्षेत्र में बना चर्चा का विषय
सिद्धार्थनगर। लोटन कोतवाली परिसर में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में कुल मामले 36 आए थे। मामले को डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने गंभीरता पूर्वक सुना और देखा था।कुछ संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगा था।https://rahasyanews.com/?p=4585 जिससे कोतवाली क्षेत्र के खखरा बुजुर्ग गांव निवासी एक व्यक्ति ने बंजर जमीन में कब्जा कर छप्पर बनाने का आरोप लगाया था,कोतवाली क्षेत्र के ही एक युवती अपने मां के साथ शिकायती पत्र लेकर आई थी,कोतवाली क्षेत्र मुडिली गांव से एक दिव्यांग व्यक्ति मंदिर के जमीन जाने वाले रास्ते पर कब्जा /रास्ता ना होने के कारण शिकायती पत्र दिया था। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने 36 मामलों को सुना था।वही मौजूदा कुछ मामलों में थाना प्रभारी को डाट भी खाना पड़ा था। यहां
तक की डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने मुकदमा दर्ज ना करने के कारण पांच दिन क्या बाल काट रहे थे यह भी बोल दिया था जिसका सोशल मीडिया पर विडियो भी खूब वायरल हुआ था।फिलहाल पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने आई0 जी0 आर 0 एस0 प्रकरणों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण एवं थाना क्षेत्र में अपराध के नियंत्रण व रोकथाम हेतु प्रभारी निरीक्षक लोटन को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है।