ब्रेकिंग न्यूज़

कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने 06 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेर बदल किया है

सिद्धार्थनगर।पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए तीन उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है। चौकी प्रभारी बढ़नी अनूप कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष मोहाना बनाया और थानाध्यक्ष मोहाना जीवन त्रिपाठी का तबादला स्वाॅट टीम में किया। वहीं चौकी प्रभारी सकारपार सभाशंकर यादव थानाध्यक्ष कठेला समय माता बनाए गए और थानाध्यक्ष कठेला समय माता रोहित कुमार उपाध्याय का तबादला

अपराध शाखा में किया। वहीं थाना बांसी के उप निरीक्षक अमला यादव को चौकी प्रभारी बढ़नी तैनाती मिली। वहीं अमित शाही को थाना सिद्वार्थनगर से प्रभारी चौकी सकारपार तैनाती मिली है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!