ब्रेकिंग न्यूज़

थाना नहीं चला सकते तो लाइन चले जाओ – डीएम डॉ. राजा गणपति आर

  • सिद्धार्थनगर।लोटन कोतवाली परिसर में आयोजित शनिवार को थाना समाधान दिवस में आए 36 मामलों को डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने गंभीरता पूर्वक देखा और सुना तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।मिली जानकारी अनुसार कोतवाली लोटन में थाना दिवस के अवसर पर अब तक अधिकतम 13 मामले आए थे। लेकिन जब लोगों को पता चला कि डीएम डॉ. राजा गणपति आर आने वाले है तो कुल 36 मामले आए जिससे से मात्र दो मामलों का निस्तारण हो पाया है। कई मामलों में तो संबंधित को फटकार भी लगा है समय और गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही ना करने के कारण लोटन कोतवाली क्षेत्र के खखरा बुजुर्ग गांव निवासी एक व्यक्ति पर बंजर जमीन में कब्जा कर छप्पर बनाने का आरोप लगाते हुए करमहा गांव निवासी दिनेश ने पत्र दिया,लोटन कोतवाली क्षेत्र एक गांव की युवती अपनी मां को लेकर थाना समाधान दिवस में डीएम के पास पहुंची युवती ने बताया कि मेरी मां खेत गई थी।मैं घर पर अकेली थी।गांव का एक युवक आया और रेप कर चला गया।मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने SHO को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ मुडिली गांव से एक दिव्यांग व्यक्ति ने डीएम को शिकायती पत्र दिया और कहा मंदिर जाने वाले रास्ते पर कुछ लोग कब्जा कर लिए है। डीएम ने बीडीओ को कॉल कर दो दिन के भीतर पुलिस बल लेकर अवैध कब्जा हटवा कर रास्ता बनवाने को कहा।कुल मिला कर उचित कार्यवाही समय से ना करने पर SHO को डांट खानी पड़ी ख़बरों की माने तो डीएम ने बोला है कि थाना नहीं चला सकते तो लाइन चले जाओ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!