ब्रेकिंग न्यूज़
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा निःशुल्क हेल्मेट वितरण किया गया
महाराजगंज।यातायात निदेशालय के निर्देशानुसार यातायात माह नवम्बर – 2024 के अन्तर्गत जनपद महराजगंज में पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर तिराहा से यातायात जागरुकता रैली को हरी झण्डी
दिखाकर कस्बा नगर में रवाना किया गया। जागरुकता रैली यातायात पुलिस व होमगार्ड जवानों द्वारा निकाली गयी। नगर चौराहा पर पुलिस अधीक्षक द्वारा निःशुल्क हेल्मेट का वितरण किया गया व आमजनमानस से अपील किये कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट व चार पाहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य धारण करें। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात/निचलौल, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी यातायात व उ0नि0 यातायात कर्मचारीगण तथा सम्मानित पत्रकारगण उपस्थित रहे।