मनरेगा में 38 मजदूरों की हाजरी लगा कर,फर्जी फोटो अपलोड करना जारी है
महाराजगंज।धानी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा कोइलाडाड़ में संदिग्ध मनरेगा में फर्जी फोटो अपलोड रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है,रोजगार सेवक के द्वारा लगातार पिछले कई दिनों में फर्जी फोटो अपलोड करने का मामला सामने आ रहा है। मनरेगा साइड के अनुसार Code : 3152011005/LD/958486255824703605 Work Name : G P MAI PHOTO K GHAR SE SWAMINATH KE MADHA TAK GP KE BANDHE PAR JHADI SAFAI AUR MITTI BHARI KARYA Msr No. : 2719 में वास्तविक फोटो फर्जी फोटो को पहचानने में सामंजस्य नहीं बन पा रहा है,फोटो ऐसा प्रतीक होता है कि फोटो से फोटो खींच कर अपलोड कर दिया गया हो या मोबाइल में पहले से मौजूद फोटो अपलोड हो,फिलहाल ए तो जांच का विषय है लेकिन क्या जांच हो पाएगा या फिर कोरम पूरा होगा पहले जैसा।
इस संबंध में जब सचिव से बात करने का कोशिश किया गया तो सम्पर्क नहीं हो पाया है।